अमेरिका ने कहा- विश्व की मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए भारत का साथ जरूरी, ये चीन की तानाशाही को भी खत्म कर देगा

युद्ध, महामारी, महंगाई एवं खाद्य और ऊर्जा संकट से जब दुनिया त्राहिमाम कर रही है तो ऐसे वक्त में भारत न सिर्फ खुद को मजबूती दे रहा है, बल्कि सबकी मुश्किलों का मददगार भी बनकर खड़ा है। अफगानिस्तान में जब तालिबानियों ने मानवता के लिए खतरा पैदा किया तो भी भारत ने मानवीय मदद के लिए अनाजों की बड़े खेप अफगानियों के लिए भेजी।

from India TV Hindi: world Feed https://ift.tt/ogYxRC6
إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم