उत्तर सीरिया में 40 घंटे बाद तकबीर और जॉय को परिवार समेत निकाला जिंदा, छलके खुशी के आंसू

तुर्की और सीरिया के भयावह भूकंप को आए दो दिन होने को हैं। राहत और बचाव दल लगातार मलबे के नीचे दबे लोगों को जीवित निकालन के प्रयास में जुटे हैं। मंगलवार को राहत दलों ने उत्तर सीरिया में 40 घंटे तक मलबे में दबे एक पूरे परिवार को जीवित निकालने में सफलता पाई है। आखिर में परिवार के दो बच्चों तकबीर और जॉय को जिंदा निकाला।

from India TV Hindi: world Feed https://ift.tt/7HkEubX
إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم