अमेरिका ने मार गिराया चीन का 'जासूसी' बैलून, 3 एयरपोर्ट रखे गए थे बंद, चीन ने जताया कड़ा विरोध

अमेरिका के आसमान में कुछ दिनों से नजर आ रहे चीन के जासूसी गुब्बारे को गिरा दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में बताया कि बुधवार को, जब मुझे (चीनी निगरानी) गुब्बारे के बारे में बताया गया, तो मैंने पेंटागन को आदेश दिया कि इसे जल्द से जल्द मार गिराया जाए। उन्होंने सफलतापूर्वक इसे मार गिराया।

from India TV Hindi: world Feed https://ift.tt/ILfyDK4
إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم